Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शनि प्रकोप से मिलेगी मुक्ति | Boldsky

2020-01-13 30

Makar Sankranti is celebrated on 15 January 2020 this year. As per Hindu Mythology, On Makar Sankranti devotees can perform shani prakop upay to get rid of Shani Devata's Bad Effect. In the Video, Know why makar sankranti celebration is important and what are the significance of Makar Sankranti 2020.

हिन्दू पर्व निर्णय के अनुसार, सूर्य मकर राशि में जिस दिन प्रवेश करता है, उस दिन मकर सक्रांति मनाई जाती है। यदि सूर्य मकर राशि में सूर्योदय से पूर्व प्रवेश करे, तो मकर संक्रांति पहले दिन ही मनाई जाएगी। मकर सक्रांति होने के बाद 02 घटी (48 मिनट) का समय महापुण्य काल होता है। इस बार मकर सक्रांति 15 जनवरी 2020, दिन बुधवार, रात्रि 02 बजकर 06 मिनट पर लग रही है। मकर संक्रांति के दिन शनि प्रकोप से भी मुक्ति मिलती है बस करें ये उपाय ।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiShani #MakarSankrantiMuktiUpay

Videos similaires